उधारी लेने और मजदूरी कराने दबंगों ने युवक को जंजीर से बांधकर पीटा, छुड़ाने आई पुलिस पर भी पथराव किया

उधारी लेने और मजदूरी कराने दबंगों ने युवक को जंजीर से बांधकर पीटा, छुड़ाने आई पुलिस पर भी पथराव किया


अशोकनगर। एक मजदूर ने 3 साल पहले आर्थिक तंगी में 10 हजार रुपए लिए। इसके बदले उसने 3 साल तक बगैर मजदूरी लिए काम किया। कुछ ही दिन पहले काम छोड़ना उसको इतना भारी पड़ गया कि उसके मालिक घसीटकर मारते हुए अपने घर ले आए। उसको आंगन में जंजीरों से पेड़ पर बांधकर जूते, लाठियों से मारपीट की। जब पुलिस पहुंची तो आरोपियों ने उन पर भी पथराव किया। इसमें एक एएसआई समेत पुलिसकर्मी घायल हो गए। यह सहराई थाने के अंतर्गत देवपुर चक्क की घटना है।


रविवार को गांव देवपुर चक्क के दबंग बलदेव सिंह के घर पर दलवीर सिंह पुत्र बागल सिंह को पेड़ पर जंजीरों से बांधकर पीटा गया। पुलिस के मुताबिक, दलवीर सिंह 10 हजार रुपए चुकाने के लिए बगैर मजदूरी लिए 3 साल तक काम करता रहा। जब वह कुछ दिन काम करने नहीं गया तो दबंग उसके घर पहुंच गए। पुलिस ने एक मजदूर के साथ मारपीट, पुलिस पर पथराव समेत धक्का-मुक्की के आरोपी बलदेव सिंह, सुखदेव सिंह, गुरमेज सिंह, राजदीप सिंह, राजविंदर कौर, रतनजोत कौर निवासी देवपुर पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के अलावा एससीएसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।


महिलाओं ने भी धक्कामुक्की की
एएसआई सुमन किशोर लाकड़ा, सतेन्द्र कुशवाह प्रधान आरक्षक सहित तीन आरक्षक पहुंचे तो महिलाओं व आरोपियों ने धक्का मुक्की की। प्रधान आरक्षक को ईंट मार दी और एएसआई लाकड़ा को धक्का दे दिया। दोनों घायल हो गए।


3 साल हरवाई कर मैंने 10 हजार रुपए की उधारी चुका दी
मैं हरवाई का काम करता हूं...मैंने बलदेव से हरवाई के लिए तीन साल पहले दस हजार रुपए उधार लिए थे। तीन साल तक बिना मेहनताना लिए मैंने हरवाई कर उसकी उधारी पटा दी। इसके बाद ही बलदेव और उसके भाई, बेटे आए दिन मुझसे गाली गलौच करते थे और पैसा मांगते थे। रविवार शाम छह बजे के करीब मैं घर के पास था तभी बलदेव, सुखदेव और राजदीप आए और मुझे पकड़कर खींचते हुए अपने घर ले गए। जहां उन्होंने आंगन में पेड़ से मुझे जंजीर से बांध दिया। सभी लोग मुझे गालियां देते रहे और मेरे साथ मारपीट करते रहे। तभी घरवालों ने पुलिस को सूचना दे दी। इसके बाद सहराई पुलिस मुझे बचाने आई तो पुलिस के साथ भी धक्कामुक्की व मारपीट करने लगे। इसके बाद पुलिस मुझे खुलवाकर ले जाने लगी तो रास्ते में पुलिस की गाड़ी के आगे बलदेव ने बाइक लगा दी। जैसे तैसे पुलिस मुझे बचाकर ले गई। दबंग मुझे बोल रहे हैं कि अगर हमारे यहां मजदूरी नहीं की तो तूझे जान से मार देंगे।
(जैसा फरियादी दलवीर सिंह ने एफआईआर में लिखवाया)


जब उसको छुड़ाकर ले जा रहे थे तब आरोपी बलदेव और सुखदेव ने रोड पर आकर पुलिस की जीप के सामने बाइक लगाकर रोकने की कोशिश की। आरोपी नशे में बताए गए हैं। युवक को छुड़ाने गए तो पुलिस पर किया पथराव, फिर ज्यादा पुलिस भेजी खेत पर काम करने वाले मजदूर को आरोपी जंजीर से बांधकर मारपीट कर रहे थे। पुलिस को पता लगा तो उसे छुड़ाने गई थी पुलिस पर ही पथराव शुरू कर दिया। सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भेजा तो एक आरोपी पकड़ा गया। इस घटना में एएसआई घायल हो गया। प्रधान आरक्षक को भी चोटें आई हैं।


रघुवंश भदौरिया, एसपी अशोकनगर