थाना प्रभारी जिगना कि सामुदायिक पोलिसिंग

थाना प्रभारी जिगना कि सामुदायिक पोलिसिंग


दतिया । थाना प्रभारी जिगना रविन्द्र शर्मा ने थाना जिगना में ग्राम हतलव, गडेशखेड़ा के ग्राम वासियो के साथ किया जनसंवाद ....संबाद के दौरान दी कीमती सामान को सुरक्षित रखने कि सलाह साथ ही कोई भी संदिग्ध व्यक्ति ग्राम में दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने , अवैध कार्यो कि सूचना पुलिस को देने कि अपील की


पुलिस आवश्यक सेवा डायल 100, चिकित्सा इमरजेंसी 108,महिला हेल्प लाइन 1090 जैसी सेवाओ से कराया अवगत ।
ग्राम वासियो से कहा पुलिस आप के लिए है लेकिन बेहतर पुलिसिंग के लिए आप मदद कि हमेशा रहती है आवश्यकता अतः पुलिस कि अपराध नियंत्रण में मदद करे ।