खेर की लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा, दो जने गिरफ्तार, 20 लाख रुपए कीमत आंकी
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले में रायला थाना पुलिस ने सोमवार को देर रात्रि में नाकाबंदी के दौरान ईरास चोराहे के निकट एक ट्रक को रोक कर उसकी तलाशी ली, जिसमे बडी मात्रा में खेर की लकडियां भरी हुई थी, जिनकी किमत 20 लाख रुपए आंकी गई है।
पुलिस ने लकडियों से भरा ट्रक जब्त कर लिया है।। थाना प्रभारी गजराज सिंह ने बताया कि खेर की लकड़ी से भरा ट्रक प्रतापगढ़ की ओर से मेवात जा रहा था। ट्रक में सवार इखलाफ पुत्र फकरु दिन मेव, समीर पुत्र सदीक मेव को गिरफ्तार किया है। लकड़ी का कुल वजन 19 टन बताया गया है। पुलिस ने भीलवाड़ा के वन विभाग के उच्चाधिकारियों को सूचना देकर टीम को मौके पर बुलाया है। आरोपियो ंके खिलाफ वन अधिनियम के तहत भी कार्रवाई कि जा रही है।