ट्रेन में शिव मंदिर की स्थापना: मोदी जी ने किया है तो कुछ सोचकर ही किया होगा

ट्रेन में शिव मंदिर की स्थापना: मोदी जी ने किया है तो कुछ सोचकर ही किया होगा


देश में जनरल डिब्बों की हालत क्या है, पैर धरने की जगह छोड़िए, सांस लेने की जगह भी जनरल डिब्बों में नहीं रहती. लोकल डिब्बों, जनरल डिब्बों की हालत सुधारने की जगह सरकार धर्म कर्म में लगी हुई है. कल प्रधानमंत्री ने वीडियो-कॉन्फ्रेंस करके एक ट्रेन का उद्घाटन किया. ट्रैन का नाम "काशी महाकाल एक्सप्रेस" है. इसी ट्रैन के B5 डिब्बे में, 64 नम्बर सीट, शिव मंदिर के लिए रिजर्व कर दी गई है।