सिरसौद ग्राम के रेत माफिया साजौर में हुए सक्रिय

सिरसौद ग्राम के रेत माफिया साजौर में हुए सक्रिय


रात के अंधेरे में और दिनदहाड़े ट्रैक्टर ट्रॉली से कई चक्कर अवैध रेत डाली जाती है


करैरा ।अनुविभाग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सिरसौद में और साजौर में सिरसौद के रेत माफियाओं के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं आदर्श ग्राम पंचायत सिरसौद के रेत माफिया ग्राम पंचायत बघरा साजौर में दिनदहाड़े अवैध खनन का काम करते हैं। और वन विभाग के अधिकारी अपनी चुप्पी साधे हुए नजर आ रहे हैं ग्राम पंचायत बघरा साजौर में अवैध रेत उत्खनन कर्ताओं के इतने हौसले बुलंद हैं कि प्रशासन से बेखौफ होकर रेत उत्खनन का कार्य कर रहे हैं जिसमें कई रेत माफिया शामिल है और सबसे अधिक रेत माफियाओं में सक्रिय मेसी ट्रेक्टर जोकि दिन रात आदर्श ग्राम सिरसौद में अवैध रेत उत्खनन करता है। और प्रशासन का उसे थोड़ा भी भय नहीं है रतिराम लोधी रात के अंधेरे में और दिन में ग्राम बघरा साजौर से अवैध रेत उत्खनन कर रहा है। और प्रशासन का इधर कोई भी ध्यान नहीं है जिसमें वन विभाग के कर्मचारियों की और अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका नजर आ रही है।