संकाय में संशोधन या अन्य गलती सुधरवाने बोर्ड परीक्षार्थियों को देने होंगे 300 रुपए जबलपुर। माध्यमिक शिक्षा

संकाय में संशोधन या अन्य गलती सुधरवाने बोर्ड परीक्षार्थियों को देने होंगे 300 रुपए





जबलपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने उन विद्यार्थियों को राहत दी है, जिन्होंने अपने परीक्षा और नामांकन फार्म में गलती कर दी थी, परंतु उसमें सुधार नहीं कराया था।हालांकि मंडल ने एक आदेश जारी कर प्राचार्यों के माध्यम से विद्यार्थियों को सूचित किया था वह 10 फरवरी तक फार्म की गलतियों पर सुधार कार्य करा सकते हैं। इसके बाद मंडल दोबारा आदेश जारी किया है। इसमें विषय, संकाय में संशोधन और अन्य गलती के सुधार कार्य के लिए ऑनलाइन 300-300 रुपए फीस देकर 21 फरवरी तक विद्यार्थी सुधार कार्य करा सकते हैं। मालूम हो कि मंडल द्वारा वर्ष 2020 की परीक्षाओं के लिए परीक्षा आवेदन पत्र में माध्यम, विषय एवं संकाय की परीक्षा केंद्र पर संशोधन के लिए आवेदन करने पर 2 हजार रुपए के अर्थदंड को शिथिल करते हुए माध्यम, विषय, संकाय परिवर्तन के लिए प्रति विषय 300 के साथ 10 फरवरी तक ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराई थी।


कुछ छात्रों के द्वारा माध्यम, विषय एवं संकाय एवं छात्र, माता-पिता के नामों में संशोधन करने अब भी मंडल को आवेदन भेजे जा रहे हैं। छात्र हित को दृष्टिगत रखते हुए माध्यम, विषय एवं संकाय परिवर्तन के लिए प्रति विषय 300 रुपए एवं अन्य संशोधन 300 रुपए प्रति छात्र ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। जिस कियोस्क पर परीक्षा आवेदन पत्र भरे हैं, 21 फरवरी तक उसी कियोस्क से संशोधन की सुविधा दी जाती है।


प्रथम अक्षर में नहीं होगा सुधार


2019-20 के कक्षा 9वीं के नामांकन के डाटा में स्पेलिंग संबंधी त्रुटियों के सुधार, जन्मतिथि संशोधन, फोटो संशोधन किए जा सकेंगे। किसी भी नाम के प्रथम कैरेक्टर के संशोधन की अनुमति नहीं होगी। छात्र, पिता एवं माता के नाम में स्पेलिंग त्रुटियां, परीक्षा माध्यम एवं विषय में सुधार किया जा सकेगा। कक्षा 12वीं में केवल फोटो, माध्यम, विषय एवं संकाय संशोधन की अनुमति रहेगी। किसी भी आवेदन पत्र में छात्र, माता एवं पिता का नाम एवं जन्मतिथि में से किसी भी 02 श्रेणियों में संशोधन की अनुमति होगी।