नवग्रह महोत्सव के मुशायरे में राहत इंदौरी ने कहा- मुल्क के हालात ठीक तो शायरी खुशहाल करेगी, मैं नीरो नहीं हूं
खरगोन। नवग्रह महोत्सव में सोमवार रात मुशायरे का आयोजन किया गया था। मुशायरा में राहत इंदौरी ने शायरी पढ़ी- हिंदुस्तान में जो जलता है गालिब उस आग को महसूस करूंगा। मैं नीरो नहीं हूं। गर मेरे मुल्क के हालत ठीक है तो मेरी शायरी खुशहाल करेगी। मुशायरे का संचालन अमरावती के शायर अबरार कासिफ ने किया। मुशायरे में उत्तर प्रदेश से हाशिम फिरोजाबादी, भोपाल के विजय तिवारी, बुरहानपुर से नईम अख्तर खादमी, उज्जैन से सिराज अहमद, रतलाम के अब्दुल कलाम खोकर ने भी गजलें पढ़ी।
भाई तो जिंदा है लेकिन भाईचारा जल रहा
रतलाम के हास्य शायर अब्दुल कलाम खोकर ने शायरी- प्यार के विश्वास का अपना सहारा जल रहा है, नफरतों की आग में गुलशन हमारा जल रहा है। खौफ की चिंगारियों में आपसी रिश्ते जल रहे हैं, भाई तो जिंदा है लेकिन भाईचारा जल रहा है..। उन्होंने इसके साथ ही आदमी इंसानियत को जब भुलाता जाएगा हर कदम तहजीब का यूं डगमगाता जाएगा कलाम भी पढ़ा।
जो दुश्मन भी नहीं करते एहबाब करते हैं
खरगोन के शायर कयामुद्दीन कयाम ने स्वागत भाषण बाद शायरी पढ़ी। खिलौने बेचने पर ये मुझे एहजाज मिलता है, गरीब ए शहर के बच्चे मुझे आदाब करते हैं। मेरे हिस्से के हर गम ने मुझे ये बात सिखलाई, जो दुश्मन भी नहीं करते वो एहजाब (अपने) करते हैं।
आज गोविंदा देंगे प्रस्तुति
अभिनेता गोविंदा अपने डांस का जलवा मंगलवार को नवग्रह मेलेे में बिखेरेंगे। वे तीन घंटे तक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। उनके साथ आर्केस्ट्रा, डांस ग्रुप और लाफ्टर के कलाकार भी रहेंगे। नगरपालिका के स्वच्छता संदेश का वीडियाे जारी कर उन्होंने नवग्रह मेले में आने की सूचना दी।