नफरत की दीवारें बनाने वालों ने अमीरी और ग़रीबी के बीच दीवार का निर्माण कराया है

नफरत की दीवारें बनाने वालों ने अमीरी और ग़रीबी के बीच दीवार का निर्माण कराया है


वसीम अकरम त्यागी 
दीवारें बनाने, दीवारें ऊंची करने वाली विचारधारा वाली सरकार से दीवार बनाने की ही उम्मीद की जा सकती है। इस विचारधारा का काम सिर्फ दीवारें बनाना ही नहीं है, बल्कि उन दीवारों को ऊंचा करना भी इसी विचारधारा की ज़िम्मेदारी है। क्या आपने देखा नहीं? इस विचारधारा ने भारतीय समाज में कितनी ऊंची ऊंची दीवारें बनाईं हैं? जाति आधारित दीवारें, क्षेत्र आधारित दीवारें, रंग, नस्ल, भाषा, धर्म आधारित दीवारें इसी विचारधारा ने ही तो बनाईं हैं।
अब उस विचारधारा ने अहमदाबाद में अमीरी और ग़रीबी के बीच दीवार का निर्माण कराया है। तय तो यह हुआ था कि अमीरी और ग़रीबी के बीच की दीवार को ख़त्म किया जाएगा, लेकिन अफसोस दीवार को और मज़बूत किया गया, सरकार ने दीवार का निर्माण कराकर यह बता दिया कि ग़रीबी और अमीरी के बीच के फासले को ख़त्म करना सरकार की ज़िम्मेदारी नहीं बल्कि इस फासले को बढ़ाना ही सरकार का मक़सद है।