मध्यप्रदेश के कांग्रेस से निर्वाचित मुस्लिम विधायक आरिफ मसूद इस बार हिंदू गदर को लेकर चर्चा में है । अपने विवादास्पद बयानों से चर्चा में रहने वाले मसूद मध्यप्रदेश में सत्रह साल पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में अच्छा खासा गदर मचा चुके हैं । हांलांकि मसूद इस गदर के अपराध से बरी हो चुके हैं ।
अब कभी आरिफ मसूद मुख्यमंत्री कमलनाथ को धमकाने वाली भाषा में बात करते हुए विवादास्पद हो जाते हैं तो कभी अपने ही क्षेत्र के पूर्ववर्ती भाजपा विधायक के पारिवारिक मामलों में दखल भरी टिप्पणी को लेकर । तो कभी भोपाल मेट्रो के नामकरण को लेकर विवाद खड़ा कर देते हैं । अब हिंदू गदर इसलिए कि महाशिवरात्रि 21 फरवरी को क्षेत्र में शिव बारात निकालने की तैयारी की जा रही है । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरिफ मसूद है । इन दिनों मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार सॉफ्ट हिंदूत्व को लेकर लगातार कदम उठा रही है । ऐसे में आरिफ मसूद का यह कदम डिफरेंट स्ट्रोक्स के तौर पर देखा जा रहा है । आश्चर्य की बात यह है कि इसी क्षेत्र में मध्यप्रदेश के धर्मस्व मंत्री और नये शहर में हिंदू नेता की पहचान रखने वाले पी सी शर्मा निवास करते हैं । जिनका उल्लेख कही से भी इस यात्रा में नहीं किया गया है ।
मध्यप्रदेश के मुस्लिम विधायक का हिंदू गदर
• ALOK SINGH
मध्यप्रदेश के मुस्लिम विधायक का हिंदू गदर