लगता है सनातन संस्कृति को नष्ट करने वाले मोदी जी विश्व के पहले प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं
गिरीश मालवीय
हे भगवान!....... यह मैं क्या सुन रहा हूँ ? ऐसा घोर पाप!... ऐसा अधर्म! क्या मोदी राज में होने वाला है, ओर क्या स्वयं मोदी जी ऐसा पाप करने जा रहे है!........ हजारों साल की सनातन संस्कृति को ऐसे नष्ट किया जाएगा !.......यह तो स्वप्न में भी नही सोचा था....... क्या यही दिन दिखाने के लिये हमारे हिंदू भाइयों ने मोदी जी को दुबारा देश का सर्वोच्च पद सौपा था।
छी....छी.....छी....