जेल से पैरोल पर आए हत्या के दोषी ने युवक को दो घंटे तक डंडे से पीटा, युवक पानी मांगता रहा, आरोपी हंसता रहा

जेल से पैरोल पर आए हत्या के दोषी ने युवक को दो घंटे तक डंडे से पीटा, युवक पानी मांगता रहा, आरोपी हंसता रहा


छतरपुर। शहर में दो दिन से एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक उधारी 50 हजार रुपए कि वसूली के लिए एक युवक को मोटे डंडे पीटता नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि पीटने वाला युवक आकाश दौआ हत्या के मामले में अजीवन की सजा भुगत रहा है और इन दिनों हाईकोर्ट से मिली पैरोल पर है। बताया जा रहा है कि आकाश ने युवक को करीब दो घंटे तक मोटे डंडे से पीटा। पिटने वाला युवक पानी मांगता रहा और आकाश हंसता रहा।


छतरपुर पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद भी अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया है। बताया जा रहा है कि पिटने वाले युवक ने किसी से 30 हजार रुपए ब्याज पर लिए थे। ये रकम अब ब्याज सहित 50 हजार हो चुकी है। किसी वजह से युवक ये रकम नहीं चुका पाया तो उधार देने वाले व्यक्ति ने आकाश को ये काम सौंप दिया।


आकाश अपने साथियों के साथ युवक को पकड़कर एक सूनसान स्थान पर ले गया। यहां करीब दो घंटे तक युवक की पिटाई की। इस दौरान आकाश के साथी ने पिटने वाले युवक की किसी से बात भी कराई। युवक उधारी की रकम चुकाने के लिए दो दिन की मोहलत मांग रहा था। लेकिन उसे पीटने वाले युवक मानने तैयार नहीं थे। पिटने वाले युवकों ने पूरी घटना का वीडियो बना सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने अभी मामला दर्ज नहीं किया है।