iQoo 3 इस महीने भारत में होगा लॉन्च

iQoo 3 इस महीने भारत में होगा लॉन्च


iQoo इस महीने भारत में अपना एक कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है, जिसमें वह अपने लेटेस्ट फोन iQoo 3 को लॉन्च करेगा। अब इस फोन को लेकर नई जानकारी सामने आई है। बेंचमार्च रैंकिंग देने वाली वेबससाइट AnTuTu पर iQoo 3 लिस्टेड किया गया है और इसको 597583 Points प्राप्त हुए हैं। इस फोन में 4440 एमएएच की बैटरी और 55वाट का दमदार चार्जर हो सकता है। iQoo Vivo का सब ब्रांड है और यह गेम केंद्रित फोन है। iQoo का मॉडल नंबर न 1955ए दिया गया है।



Snapdragon 865 प्रोसेसर के साथ आने वाले इस पोन में 12जीबी तक रैम और 256जीबी इंटरनल मेमोरी दी जा सकसती है। वीवो के इस फोन में 6.44 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया होगा। वहीं, IQoo 3 में 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 10 के साथ काम करेगा। फोन में 2.84 GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर और स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन 6 जीबी, 8 जीबी और 12 जीबी तक की रैम दी जा सकती है।