घर में चोरी ना हो जाए, इसलिए 3 लाख की ज्वेलरी बैग में साथ लेकर जा रहे थे, रास्ते में बैग ही चोरी हो गया

घर में चोरी ना हो जाए, इसलिए 3 लाख की ज्वेलरी बैग में साथ लेकर जा रहे थे, रास्ते में बैग ही चोरी हो गया


जावरा। नगर में चोरियां बहुत हो रही हैं। बदमाश सूने मकानों को निशाना बना रहे हैं। ऐसे में एक परिवार शादी में जाते वक्त यह सोचकर ज्वेलरी बैग में भरकर साथ ले जा रहा था कि कहीं घर में चोरी ना हो जाए। जिस बैग में ज्वैलरी भरी थी, वह स्टेशन पर चोरी हो गया। अब ना तो स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे हैं और ना ही कोई रिपोर्ट दर्ज करने वाला। इससे परिवार परेशान हो रहा है।


नगर के इंदिरा कॉलोनी निवासी शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि वह पूरे परिवार के साथ गौतमपुरा शादी में गए थे। पिता रमेशचंद्र शर्मा घर पर थे। रविवार को वे भी शादी में आने के लिए घर से निकले। उन्होंने सोचा कि घर सूना रहेगा तो ज्वेलरी चोरी होने का डर है। पुलिस भी अक्सर कहती है- कहीं जाएं तो ज्वेलरी साथ ले जाएं, इसलिए पिता बैग में ज्वेलरी भरकर साथ ले जा रहे थे।


कुर्सी पर बैग रखकर भूले, ट्रेन आई तो चले गए
वे सुबह डेमू ट्रेन में बैठने के लिए स्टेशन पहुंचे। यहां ट्रेन के इंतजार में कुर्सी पर बैठे और बैग पास में रखा था। ट्रेन आने पर वे सवार होने गए ताे बैग वहीं भूल गए। जब बैग याद आया और वापस तलाश की तो कुर्सी या प्लेटफॉर्म पर कहीं बैग नहीं मिला। इसके बाद हमने प्लेटफाॅर्म पर मदद की गुहार लगाई लेकिन वहां किसी ने सुध नहीं ली। ना तो सीसीटीवी कैमरे है, जिससे बैग ले जाने वाले के बारे में पता चल सके और ना ही यहां रिपोर्ट लिखने के लिए रेलवे पुलिस थाना। पूछने पर बताया कि नीमच जाकर रिपोर्ट लिखवाना पड़ेगी।


बैग में 7 तोला साेना और चांदी थी
एक तो ज्वेलरी चोरी हो गई और रिपोर्ट के लिए नीमच की दौड़भाग करने काे कहा जा रहा है। इसलिए जावरा में ही सीएसपी अगम जैन को समस्या बताई और फिर सिटी थाने में आवेदन दिया है ताकि किसी को बैग मिला हो तो वह हम तक पहुंच जाए। बैग में करीब 7 तोला सोने व चांदी की ज्वेलरी थी।