एमआईसी सदस्य कैरो के ड्राइवर ने युवक को कार से मारी टक्कर, घायल को ड्राइवर ने दौड़ाकर पीटा
इंदौर। नक्षत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होकर रविवार रात एक्टिवा से घर लौट रहे एक युवक को एमआईसी सदस्य सूरज कैरो के ड्राइवर ने लापरवाहीपूर्वक कार चलाते हुए बापट चौराहे के पास टक्कर मार दी। इतना ही नहीं घायल को अस्पताल ले जाने के बजाय सड़क पर ही ड्राइवर ने पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान युवक के दोस्त भी वहां पहुंच गए। बीच-बचाव किया तो ड्राइवर ने उनके साथ भी गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। करीब आधे घंटे तक चले हंगामे के बाद मौके पर पहुंची विजय नगर पुलिस ड्राइवर को पकड़कर थाने ले गई। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार में कैरो भी थे, लेकिन वे घटना के बाद उतरकर दूसरे वाहन से चले गए।
संजय गांधी नगर निवासी रोशन कामले रविवार रात को अपने दोस्तों आतिफ खान, रागिनी मंडलोई, देव बालकी, मिनी शर्मा, शिवानी ठाकुर और अजय जाट नक्षत्र गार्डन से लौट रहे थे, तभी रॉन्ग साइड आई इनोवा क्रिस्टा कार (एमपी 09 बीडी 9955) ने राेशन को टक्कर मार दी। कार कैरो का ड्राइवर राहुल सोनी निवासी लसूड़िया चला रहा था। विजय नगर टीआई तहजीब काजी के मुताबिक राहुल के खिलाफ मारपीट सहित तीन धाराओं में केस दर्ज किया है। काजी के मुताबिक घटना के समय गाड़ी में कैरो मौजूद थे या नहीं इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। घटना को लेकर भास्कर ने कैरो से फोन पर कई बार संपर्क किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।