डीएफओ सहित कई वन अफसरों को लोकायुक्त पुलिस ने किया तलब
भोपाल । वन विभाग सोहागपुर में पदस्थ प्रशिक्षु एसडीओ विजय मोरे को बीते दिनों 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार करने के बाद अब लोकायुक्त पुलिस ने डीएफओ सहित कई वन अफसरों को बयान देने के लिए तलब किया गया है। लोकायुक्त पुलिस कही इस कार्रवाही के बाद से ही वन अफसरों द्वारा अब फरियादी महेश तिवारी को धमकियां दी जा रही हैं। अधिकारी उसे धमकी दे रहे हैं कि अब तो टै्रक्टर-ट्रॉली कोर्ट से ही छूटेगी। फरियादी का आरोप है कि एसडीओ ने उसके कागज भी फाड़ दिए, जो ट्रैक्टर-ट्रॉली को छोडऩे के लिए तैयार किए थे। इधर, लोकायुक्त पुलिस द्वारा तलब किए गए होशंगाबाद के डीएफओ अजय पांडे, एसडीओ कल्याण सिंह सेंगर व डिप्टी रेंजर कैलाश उईके के आज बयान दर्ज किए जाएंगे। गौरतलब है कि सोहागपुर के ठेकेदार महेश तिवारी ने रेलवे से अनुबंध किया था। वह रेलवे लाइन के दोनों ओर पेड़ों की डालियां काटकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से उनका परिवहन करता था। महेश का कहना है कि उसने वन विभाग में इस परिवहन की अनुमति के लिए आवेदन दिया, लेकिन उसका ट्रांसपोर्ट परमिट नहीं बन सका। उससे पैसे की डिमांड की जाने लगी। फिर तीन महीने पहले उसके दो ट्रैक्टर-ट्रॉली सोहागपुर के प्रशिक्षु एसडीओ, रेंज विजय मोरे ने पकड़ लिया था उससे इन्हें छोडऩे के एवज में तीन लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।
पूछताछ में खुले थे राज
प्रशिक्षु एसडीओ मोरे से लोकायुक्त की पूछताछ में कई खुलासे हुए। जिनमें उसने वरिष्ठ अधिकारियों को देने के लिए इतनी मोटी रकम लेना बताया। उसकी वॉइस रिकॉॢडंग में भी इस बात की पुष्टी हो चुकी है। इसके अलावा मौके से एक डायरी बरामद की गई थी, जिसमें इन अफसरों के साथ किए गए लेनदेन का हिसाब किताब भी मिला है। इसलिए अब लोकायुक्त पुलिस ने वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को पूछताछ के लिए बुलाया है।