बोतल निकालते समय तालाब में गिरा मासूम, बेटे को बचाने के लिए मां ने छलांग लगाई, दोनों की डूबने से मौत
बैतूल. अमदर गांव में शनिवार दोपहर तालाब में मां और बेटे की डूबने से मौत हो गई। मां बेटे और बेटी को लेकर तालाब में कपड़े धोने गई थी। इस दौरान मां के पास बैठकर बेटा बोतल से खेल रहा था। इसी दौरान बोतल तालाब में गिर गई। तालाब से बोतल निकालने के चक्कर में बेटा तालाब में डूब गया, उसको बचाने के लिए मां ने भी तालाब में छलांग लगा दी। तालाब गहरा होने के कारण दोनों की डूबने से मौत हो गई।
बैतूल बाजार थाने के अमदर निवासी लता पति अनिल (35) बड़े बेटे ऋषि (7) तथा बेटी सलोनी (5) को लेकर शनिवार को कपड़े धोने गई थी। मां के पास ही बेटा ऋषि प्लास्टिक की बोतल से खेल रहा था। अचानक बोतल पानी में चली गई तो ऋषि बोतल को निकालते समय पानी में गिर गया। बेटे को डूबता देखकर मां लता ने भी तालाब में छलांग लगा दी। दोनों के बाहर नहीं आने पर सलोनी दौड़कर गांव पहुंची और ग्रामीणों तथा परिजनों को घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों ने डायल 100 को सूचना दी। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों के शव तालाब से निकालकर पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया।
महाशिवरात्रि के चलते कपड़े धोने गई थी लता
अनिल ने बताया कि पत्नी कभी तालाब पर कपड़े धोने नहीं जाती थी, लेकिन महाशिवरात्रि का त्योहार नजदीक आने के कारण बच्चों को लेकर तालाब गई थी। घटना के दौरान तालाब पर मां और बच्चे ही थे। इससे कोई मदद के लिए नहीं आ सका। जब बेटी ने सभी को घटना की जानकारी दी, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।