भूख प्यास से तडप तडप कर 20 गायों की मौत

भूख प्यास से तडप तडप कर 20 गायों की मौत




करैरा। देश की राजनीति में गौवंश भी एक मुददा रहा हैं भाजपा ने इस मुददे को भुनाया है तो प्रदेश में वनवास काटकर बनी कांग्रेस सरकार ने भी इस गौंवश को इस सॉफ्ट कॉर्नर को भुनाने का प्रयास किया। कमलनाथ सरकार ने शिवपुरी में 20 गौ शाला खोलने की घोषणा की। वही इसके विपरित एक ग्राम पंचायत की पंचायत भवन में 20 गायों के भूख और प्यास से तडप तडप कर मौत हो जाने की खबर आ रही हैं। 

जानकारी के अनुसार करैरा जनपद के ग्राम छितीपुर में कुशाभाऊ ठाकरे पंचायत भवन में करीब 20 गायों को बंद कर दिया। गायों को चारे-पानी की कोई व्यवस्था नहीं की गई। करीब दस से पंद्रह दिनों में गायाें की भूख-प्यास से एक-एक करके मौत होती चली गई। ग्रामीणों गायों की मौत के लिए सरपंच और सचिव को जिम्मेदार ठहराया हैं।