अस्पताल में वृद्ध की मौत, ढूढें नही मिले परिजन, पुलिस ने दफनाया 

अस्पताल में वृद्ध की मौत, ढूढें नही मिले परिजन, पुलिस ने दफनाया 




शिवपुरी। जिला अस्पताल शिवपुरी में इलाज के लिए भर्ती 60 साल के मरीज की रविवार की रात मौत हो गई। सोमवार को दिन भर तलाशने के बाद भी परिजन नहीं मिले। पुलिस ने शव को दफना दिया है।
संतोष (60) पुत्र रघुवीर सेन निवासी गोशाला को इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में 12 जनवरी को भर्ती किया गया था। इलाज के दौरान 16 फरवरी की रात करीब 9.42 बजे मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन ने अस्पताल चौकी पर सूचना दी।