असली जनसेवक सुख मैं नही लेकिन दुख मैं सदैव जनता के बीच

असली जनसेवक सुख मैं नही लेकिन दुख मैं सदैव जनता के बीच


करैरा । थाना अंतर्गत फतेहपुर फारेस्ट नाके के पास रविवार को हुए हत्याकांड के परिजनों से आज कांग्रेस के युवा नेता पुष्पेंद्र जाटव मिले। पुष्पेन्द्र जाटव ने परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहां की इस दुख की घड़ी में वह परिवार के साथ खड़े हैं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


पुष्पेन्द्र जाटव ने बताया कि परिवार को साढे 8 लाख की राशि राज्य शासन द्वारा दिलाई जाएगी । जिसमें से  साढे चार लाख की राशि  एक दो दिन में परिवार के खाते में डाल दी जाएगी  ओर शेष बची राशि  जल्द ही दिला दी जाएगी और दो लाख की राशि संबल योजना द्वारा जल्द ही दिलाई जाएगी ।आगे युवा नेता ने बताया की मृतक की दोनो बेटियों की शिक्षा का प्रबंध हॉस्टल से किया जाएगा और लड़के को जल्द ही नौकरी भी दिलाई जाएगी। युवा नेता ने शासन से 5 बीघा पट्टा भी परिवार को दिलाने की मांग रखी।उन्होंने परिवार की सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस दिलवाने की भी बात कही। इस दौरान एडीजे साहब और थाना प्रभारी करैरा और थाना प्रभारी नरवर साथ ही  पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।