अगले सप्ताह हो सकती है कांग्रेस अध्यक्ष की घोषणा
भोपाल । पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक कार्यक्रम में बड़ा बयान देते हुए कहा कि आने वाले एक सप्ताह में प्रदेश को नया अध्यक्ष मिल जाएगा। सीएम कमलनाथ पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के सामने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चर्चा कर चुके हैं। माना जा रहा है कि सोनिया गांधी की सहमति के बाद ही प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी। दिग्विजय ने कहा कि हर वर्ग में असंतोष क्यों है, यह हम सब जानते हैं। कार्पोरेट जगत नाराज है, शिक्षक, मजदूर, युवा सब नाराज हैं। यहां तक कि भाजपा वाले भी नाराज हैं। सिर्फ मोदी- शाह ही खुश हैं। जामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों पर पुलिस द्वारा लायब्रेरी में घुसकर लाठियां बरसाने के वीडियो पर दिग्विजय ने कहा कि पुलिस बेदर्दी और बेशर्मी से युवाओं का दमन कर रही है, यह देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।
दौड़ में कौन-कौन
युवा नेताओं में पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम सबसे आगे माना जा रहा है। हालांकि इसके साथ ही अजय सिंह, उमंग सिंघार, जीतू पटवारी और गृहमंत्री बाला बच्चन का नाम भी इस रेस में माना जा रहा है।