अधिकारियों को ट्रेनिंग में बताया, यदि आरसीसी के मकान को गर्डर और फर्शी का बताएं तो वही लिखें, सवाल नहीं करें

अधिकारियों को ट्रेनिंग में बताया, यदि आरसीसी के मकान को गर्डर और फर्शी का बताएं तो वही लिखें, सवाल नहीं करें


रतलाम। जनगणना में आरसीसी के मकान को गर्डर-फर्शी का बताएं तो वहीं लिखें, सवाल नहीं करें। किसी के घर में सामने टीवी दिख रहा है लेकिन यदि वह टीवी नहीं लिखवा रहा है तो नहीं लिखें, यह बात सभी 31 सवालों में लागू होगी। 1 मई से शुरू होने वाली मतगणना को लेकर अतिरिक्त सहायक चार्ज व सब डिविजन चार्ज जनगणना अधिकारियों की ट्रेनिंग में मास्टर ट्रेनर्स ने कही। जनगणना का पहला चरण 1 मई से 15 जून तक चलेगा। इसमें हर परिवार से 31 सवाल किए जाएंगे। इसमें किसी भी परिवार से कोई दस्तावेज नहीं मांगा जाएगा।


31 सवाल में घर-परिवार के अलावा किचन से टॉयलेट तक सबकुछ बताना होगा


10 सवाल : परिवार के बारे में- घर में कितने सदस्य, मुखिया का नाम, लिंग, क्या मुखिया अनुसूचित जाति, जनजाति या अन्य समुदाय का है, मकान की मालिकाना स्थिति, कितने कमरे, परिवार में कितने विवाहित जोड़े, पीने के पानी का मुख्य स्त्रोत, पानी के स्त्रोत की उपलब्धता, घर में बिजली का मुख्य स्त्रोत ।


4 सवाल : वाहन, अनाज, मोबाइल नं. परिवार के सदस्यों के नाम दो पहिया वाहन हैं या नहीं, फोर व्हीलर वाहन हैं या नहीं, किस अनाज का उपयोग करते हैं, मोबाइल नंबर ।


6 सवाल : टॉयलेट व रसोई के शौचालय है कि नहीं, किस प्रकार का शौचालय है, ड्रेनेज सिस्टम कैसा है, वॉशरूम है कि नहीं, रसोई घर है कि नहीं, इसमें एलपीजी, पीएनजी कनेक्शन है या नहीं, रसोई के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला ईंधन कौन-सा है ।


5 सवाल : संचार माध्यमों से जुड़े रेडियो, ट्रांजिस्टर है या नहीं, टेलीविजन है कि नहीं, इंटरनेट सुविधा है कि नहीं, लैपटॉप और कम्प्यूटर हा या नहीं, बेसिक टेलिफोन, मोबाइल फोन कितने हैं, स्मार्टफोन है या नहीं।


6 सवाल : घर के बारे में बिल्डिंग नंबर, हाउस नंबर, मकान की छत, दीवार किसकी बनी है, मकान का उपयोग किस रूप में हो रहा है, मकान की स्थिति, वार्ड नंबर


जनगणना में जो घर वाले बताएं वही लिखना है, यह बताया गया है। पहला चरण इस साल मई में और अगला चरण अगले साल फरवरी में होगा।


दीपक राय माथुर, सहायक नोडल अधिकारी, जनगणना