7 पेटी अवैध शराब सहित एक्टिवा गाडी सहित एक युवक आरोपी गिरफ्तार
गोराघाट पुलिस की बडी कार्यवाही
दतिया- गोराघाट पुलिस ने 7 पेटी अवैध शराब सहित एक एक्टिवा गाड़ी एमपी 32 एमएच 88 29 सहित आरोपी गिरफ्तार! आरोपी राजेंद्र पुत्र उदय सिंह कुशवाहा निवासी ग्राम बाजनी हाल निवासी न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पीछे दतिया का रहने वाला हे।डबरा से दतिया की ओर एक्टिवा से 7 अवैध शराब की पेटी लेकर जा रहा था।रात्री मे गस्त दौरान आरोपी ने गाड़ी नहीं रोकी तो गोराघाट टीआई अजय चाइना को संदेह हुआ। तो एक्टिवा के पीछे पुलिस गाड़ी लगा दी रोकने पर पूछताछ की तो आरोपी के पास 7 पेटी अवैध शराब मिली. जिसकी कीमत21000 रूपय है। आरोपी अबैध शराब बिक्री के लिए दतिया ले जा रहा था। क्षेत्र में अवैध शराब माफियाओं में मचा हड़कंप।पुलिस अधीक्षक मनोज श्रीवास्तव व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति व अनुभागी अधिकारी के निर्देशन में गोराघाट थाना टीआई अजय चाइना गोराघाट पुलिस की बडी कार्यवाही।
7 पेटी अवैध शराब सहित एक्टिवा गाडी सहित एक युवक आरोपी गिरफ्तार