20 फरवरी को मेला का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह
ग्वालियर। श्रीमन्त माधवराव सिंधिया व्यापार मेला का समापन 20 फरवरी को हो रहा है। इसी दिन शाम को समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा।
मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष डॉ. प्रवीण अग्रवाल एवं सचिव मजहर हाशमी ने बताया कि 20 फरवरी को मेला के समापन पर प्रदेश के खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में कला मंदिर रंगमंच पर शाम 5 बजे से समापन और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा। मेला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सचिव के साथ संचालकगण किशन मुदगल, रामसुंदर सिंह रामू, शील खत्री, नवीन परांडे, मेहबूब भाई चेनवाले व सुधीर मंडेलिया ने सभी व्यवसायियों व शहरवासियों से कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया है।